देहरादून प्रदेश में एक बार फिर भारी से बहुत भारी वर्षा ओलावृष्टि आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जारी चेतावनी के बाद राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने भी राज्य के सभी जिला अधिकारियों को चेतावनी जारी करते हुए सावधानियां रखने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 17 अक्टूबर को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी से बहुत बारिश बारिश होने की संभावना है।