हल्द्वानी राजकुमार केसरवानी की विशेष रिपोर्ट 2 जनवरी 2023 की महारैली की तैयारियां जोरों पर
पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरा नगर में एक बैठक डॉक्टर चंद्रशेखर तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक के बाद सभी लोग क्षेत्र की जनता से हस्ताक्षरित ज्ञापन लेकर गोल्जू प्रांगण में पहुंचे गोलज्यू महाराज की जय , न्याय देवता गोलजू न्याय करो, पर्वतीय संस्कृति जिंदाबाद ,पर्वतीय एकता जिंदाबाद, के नारे लगाते हुए गोलज्यू के मंच समक्ष खड़े हुए, पंडित जी ने पूजा के बाद अन्याय के खिलाफ मंदिर में भी अर्जी लगाई गई । इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर तिवारी संस्थापक सदस्य हुकुम सिंह कुंवर ने पूजा अर्चना करते हुए ,कहा कि यह हमारी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है जिन लोगों ने प्रांगण में अवैध निर्माण किया है उसके लिए आप ही न्याय करेंगे ।बैठक में कल 2 जनवरी को होने वाली महारैली पर चर्चा हुई और वक्ताओं ने कहा गया कि हम पर्वतीय संस्कृति को बचाने के लिए अंतिम क्षणों तक संघर्ष करेंगे और गोलू मंदिर पर अवैध निर्माण करने वालों का डटकर मुकाबला भी किया जाएगा ।कल नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भी दिया जाएगा वक्ताओं ने कहा कि विगत 40 साल से हीरानगर मंच से उत्तरायणी मेला होता है जो इस बार भी बड़ी धूमधाम से भव्य रूप में मनाया जाएगा वक्ताओं ने आज क्षेत्र की जनता से अपील की है कि पर्वतीय संस्कृति को बचाने के लिए कल 2 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में प्रातः 11:00 बजे मंच प्रांगण में पहुंचने की अपील की है । आज की बैठक में श्याम सिंह नेगी, भुवन जोशी, कमल जोशी ,सुशील भट्ट ,विपिन आर्य, शोभा बिष्ट, दीवान सिंह खनी,लीलाधर पांडे कैलाश जोशी, एन बी गुणवंत, पूरन भंडारी, हेम भट्ट, सुनंदा तिवारी,पूर्व सभासद बीना कुंवर, मुकेश चंद्र शर्मा ,शोभा बिष्ट,देवेंद्र तोलिया,चंद्र शेखर परगाई,ललित बिष्ट,कमल किशोर,राजेंद्र सिंह बिष्ट,सुमित तिवारी,देवाशीष पंत,सुनंदा पंत,इंद्र सिंह,राजेश राणा,आदि लोग उपस्थित थे

