रानीखेत यहां से बड़ी खबर यहां केमू की एक बस में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई ।यह घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है ,यह बस केमू की बस पार्किंग में खड़ी थी बस में अचानक आग की लपटों के साथ धुंआ उठता देख लोग बस में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग विकराल होने के चलते आग पर काबू नहीं पाया गया सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही पूरी बस जलकर खाक हो चुकी थी।जानकारी के मुताबिक रानीखेत में काफी लंबे समय से एक केमू की बस स्टेशन के पार्किंग में खड़ी हुई थी बस पुरानी हो चुकी थी और खराब हालत में थी बस के आसपास कई अन्य गाड़ियां भी खड़ी थी भाग्य से यह आग अन्य गाड़ियों तक नहीं पहुंची नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था स्थानीय लोगों का आरोप है कि अग्निशमन के वाहन को सूचना के काफी देर बाद गाड़ी पहुंची आज किन परिस्थितियों में लगी है अभी तक इसका पता नहीं चल पाया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह बस खराब हो चुकी थी और असामाजिक तत्वों का अड्डा बनी थी उसमें असामाजिक तत्वों बैठकर नशा और जुआ खेलते थे संभवत हो सकता है कि कोई असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी हो। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि आग की घटना की जानकारी जुटाई जा रही है अभी तक वाहन के मालिक की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है तहरीर मिलने पर अराजक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

