अल्मोड़ा माननीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार आज दिनांक 19.7.2023 को पैरा लीगल वालियंटर विनीता आर्या , नीमा बिनवाल द्वारा विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जीवन धाम अल्मोड़ा में विधिक जागरूकता शिविर, जागरूकता रैली व वृक्षारोपण का आयोजन किया गया | जिसमें छात्राओं को महिला सशक्तिकरण ,जैविक अजैविक कूड़े के निस्तारण, सड़क सुरक्षा के नियमों, ई- सेवा केन्द्र, ई- फाइल, ई- टू- कापी, ई- कोर्ट services, एसिड अटैक विक्टिम 2016, बाल विवाह,बाल मजदूरी,भ्रूण हत्या, लिगं परीक्षण,child trafficking आदि की जानकारी प्रदान की गई। विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम। अल्मोड़ा विघालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी जी जिला विधिक के कार्यो की सराहना करते हुए अपने विचार वयक्त किये। इसके पश्चात पर्यावरण संरक्षण जागरूकता हेतु विघालय परिसर से ढूंगाधारा तक जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें विनीता आर्या, नीमा बिनवाल, आचार्या विनीता जड़ौत, दिप्ती पाण्डेय व आचार्य यशपाल भट्ट उपस्थित थे। जिसमें पर्यावरण संरक्षण संबंधित नारे लगाये गये। इसके साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया।

