रुडकी। धनौरी क्षेत्र में टीकाकरण का कार्य अभी रूका हुआ है। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिली रमन का कहना है कि धनौरी क्षेत्र में पिछले सप्ताह वैक्सीनेशन के लिए टीम को भेजा गया था। टीकाकरण के लिए लोग नहीं आ पा रहे हैं। जिसके चलते टीकाकरण का कार्य धनौरी क्षेत्र में रोक दिया गया है। यदि वहां के जनप्रतिनिधि कैम्प के लिए मांग करते हैं तो धनौरी में वैक्सीनेशन का कैम्प लगाया जाएगा। फिलहाल इमलीखेडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। जनप्रतिनिधियों की मांग पर पिरान कलियर में भी एक कैम्प लगाकर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा । 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग वहां जाकर भी वैक्सीन लगवा सकते हैं। साथ ही आशा और आंगनवाडी कार्यकर्ता घर घर जाकर कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैं। अभी 18 वर्ष से ऊपर वालों के लिए वैक्सीन नहीं आ पाई है।

