रुडकी। कुंजा बहादरपुर रोड़ पर पुलिस ने एक व्यक्ति को 37 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है। इकबालपुर चौकी प्रभारी मोहन कठैत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इकबालपुर कुंजा बहादरपुर मार्ग पर उन्होंने राहुल निवासी कुंजा हो शराब बेचते देखा। पुलिस को देख वह मौके से भागने का प्रयास करने लगा। थोड़ी ही दूर पर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी में उसके पास से 37 पव्वे बरामद हुए। युवक का आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया है।

