हल्द्वानी /अल्मोड़ा सुप्रसिद्ध वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डाक्टर मदन मोहन पाठक ने सभी देशवासियों को आंग्ल नववर्ष की बधाई दी है और सभी के उत्तम स्वास्थ्य,सुख समृद्धि और दीर्घायु की कामना की है। डाक्टर पाठक के अनुसार यह वर्ष मिश्रित फल सूचक है छोटी मोटी समस्याओं को छोड़कर वर्ष अच्छा है कुछ देशों में युद्ध उन्माद रहेगा राष्ट्राध्यक्षों में परस्पर विरोध रहेगा युद्ध जैसी स्थिति बनेगी मंहगाई बढ़ सकती है विश्व के कुछ देशों में महामारी फैलने की आशंकाएं बन रही हैं हालांकि भारत वर्ष पर इसका असर कम होगा टेक्नोलॉजी का विकास होगा भारत औद्योगिक दृष्टि से विश्व के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा फल फूलों का प्रचुर मात्रा में उत्पादन होगा अनाज की कोई कमी नहीं होगी हालांकि अतिवृष्टि आंधी तूफान की संभावना रहेगी लोगों के घरों में शुभ एवं मांगलिक कार्य संपन्न होंगे कर्मचारियों को विशेष लाभ रहेगा व्यापारियों को भी वर्ष शुभ है सोने के कार्य करने वाले लोगों को आर्थिक लाभ रहेगा रंगीन पदार्थ कलात्मक वस्तुओं श्रृंगार के सामान का उत्पादन लाभप्रद रहेगा प्रेमी युगल इस वर्ष प्रसन्नता से रहेंगे चोरी डकैती व्यभिचार में वृद्धि होगी धर्म संस्कृति को मानने वाले लोग सुखी रहेंगे कुल मिलाकर नव वर्ष पहाड़ों और मैदानी इलाकों में रहने वाले सभी लोगों के लिए समान रूप से फल देगा इस वर्ष देवगुरु की कृपा से सभी की रक्षा होगी देश सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत बनेगा आइए जानते हैं क्रमशः बारह राशियों का राशिफल
मेष राशि यह वर्ष आपके लिए मिलाजुला रहेगा खासकर अनावश्यक व्यय होने की संभावना है धन हानि होगी ऋण भार चढ़ेगा काफी जोखिम इस वर्ष आपके समक्ष रहेंगे आर्थिक दृष्टि से कारोबार में मध्यम लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव रहेंगे विशेष लाभ हेतु 14 अप्रैल को शिव मंदिर में जाकर रुद्राभिषेक कराएं सफेद वस्त्र दही चावल दक्षिणा सहित ब्राह्मण को दान करें
वृषभ राशि नव वर्ष आपके लिए मध्यम फल सूचक है अनावश्यक दौड़ भाग रहेगी कार्य क्षेत्र आजीविका में मध्यम लाभ रहेंगे जोखिम भरे कार्यों से दूर रहें वर्ष में किसी प्रकार के अप्रिय समाचार प्राप्त होने की संभावना है स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें हालांकि व्यवसाय और व्यापार की दृष्टि से वर्ष अच्छा है कुछ नए काम बन सकते हैं भूमि भवन वाहन संबंधी सुख प्राप्त होंगे घर पर मांगलिक कार्य संभव है विशेष लाभ हेतु आप 14 अप्रैल 2023 को शिव मंदिर में जाकर 1008 लोटे जल चढ़ाएं रुद्राभिषेक कराएं लाभ रहेगा
मिथुन राशि नव वर्ष आपके लिए शुभ एवं मंगलमय है पारिवारिक जीवन में सुख शांति का वातावरण बना रहेगा आर्थिक दृष्टि से वर्ष अच्छा है घर पर शुभ और मांगलिक कार्य संपन्न होंगे धन लाभ होगा काफी समय से रुके हुए कार्य इस वर्ष बनेंगे व्यापार और व्यवसाय की दृष्टि से वर्ष अच्छा है नए उद्योग स्थापित कर सकते हैं मित्रों का आगमन होगा युवक युवतियों के परिणय सूत्रों में बढ़ने की संभावना है विशेष लाभ के लिए आप वर्षभर भगवान शिव की आराधना करें शिव चालीसा का पाठ करें विशेष लाभ रहेगा
कर्क राशि वर्ष श्रेष्ठ फल सूचक है इस वर्ष आपको अनेकानेक लाभ होंगे पारिवारिक जीवन में सुख शांति हर्ष का वातावरण बना रहेगा आर्थिक दृष्टि से वर्ष बहुत अच्छा है युवक-युवतियों के विवाह होने की प्रबल संभावना स्पर्श बन रही है धार्मिक और मांगलिक कार्य संपन्न होंगे बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा देश विदेश सेवा संबंधी योग बन रहे हैं विशेष लाभ हेतु आप वर्षभर ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें शिव आराधना करें शिवमंदिर में जलाभिषेक करें विशेष लाभ रहेगा
सिंह राशि यह वर्ष आपके लिए शुभ और मंगलमय हैं आर्थिक दृष्टि से यह वर्ष अनुकूल है काफी समय से चली आ रही परेशानियों का समापन होगा मन प्रसन्न रहेगा संतान वर्ग से विशेष हर्ष एवं सहयोग प्राप्त होगा स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा इस वर्ष चल अचल संपत्ति जुड़ सकती है भूमि भवन वाहन संबंधी सुख प्राप्त होंगे मन प्रसन्न रहेगा कर्ज मुक्ति होगी मित्रों का भरपूर सहयोग रहेगा कुल मिलाकर वर्ष अच्छा है सूर्य भगवान की उपासना करें आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें नियमित देवी चालीसा दुर्गा कवच पढ़ें विशेष लाभ रहेगा
कन्या राशि यह वर्ष शुभ और मंगलमय हो इस वर्ष आपके अटके हुए काम बनेंगे डूबा हुआ धन प्राप्त होगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी शुभ और मांगलिक कार्य होंगे विवाह संपन्न होंगे चल अचल संपत्ति जुड़ेगी मन प्रसन्न रहेगा मित्रों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा नए मित्र के आगमन से अनेकानेक कार्य बनेंगे पदोन्नति स्थानांतरण के योग बन रहे हैं विशेष लाभ हेतु वर्ष भर गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं गौ माता को बुधवार के दिन हरा चारा खिलाएं विशेष लाभ रहेगा
तुला राशि यह वर्ष हर प्रकार से श्रेष्ठ है मान सम्मान बढ़ेगा अटका हुआ कार्य बनेगा भूमि भवन वाहन संबंधी लाभ प्राप्त होंगे मान सम्मान में वृद्धि होगी यश प्रतिष्ठा होगी सरकारी सेवा के योग बन रहे हैं पदोन्नति की संभावना बढ़ रही है घर परिवार में शुभ और मांगलिक कार्य संपन्न होंगे आर्थिक दृष्टि से वर्ष अच्छा है व्यापार और व्यवसाय से जुड़े लोगों को विशेष लाभ रहेगा ईश्वर से यात्राएं अधिक हो सकती हैं जो मंगलमय रहेंगी विशेष लाभ हेतु शिव आराधना करें
वृश्चिक राशि वर्ष अनुकूल है इस वर्ष नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं लेखक वर्ग को लिखने में विशेष सफलता मिलेगी कार्यक्षेत्र व्यवसाय से जुड़े लोगों को आर्थिक लाभ रहेगा अधिकारी वर्ग को पदोन्नति मिलेगी घर परिवार में सुख शांति का वातावरण बना रहेगा मन प्रसन्न रहेगा चल अचल संपत्ति का लाभ हो सकता है मान सम्मान बढ़ेगा जिन लोगों को विदेश सेवाओं से संबंधित क्षेत्र में परेशानी आ रही है वह लोग विदेश यात्रा या विदेश सेवाओं से संबंधित क्षेत्र में लाभ प्राप्त करेंगे आर्थिक दृष्टि से वर्ष बहुत अच्छा है विशेष लाभ हेतु हनुमान जी और शिव की स्तुति करें
धनु राशि आपका वर्ष अनुकूल है कार्यक्षेत्र आजीविका में लाभ रहेगा विद्यार्थी वर्ग को परीक्षाओं में श्रेष्ठ सफलता मिलेगी स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा आर्थिक दृष्टि से वर्ष अच्छा है व्यवसाय और व्यापार से जुड़े लोगों को विशेष लाभ रहेगा सोने से जुड़े कारोबारियों को विशेष लाभ रहेगा इस वर्ष चल अचल संपत्ति जुड़ेगी मन प्रसन्न रहेगा बहाना भी सुख प्राप्त करेंगे विशेष लाभ हेतु हनुमान जी की स्तुति करें बृहस्पतिवार के दिन गौमाता को पीला लड्डू खिलाए
मकर राशि बस अच्छा है पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी आर्थिक दृष्टि से भी वर्षा अच्छा है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा घर पर शुभ और मांगलिक कार्य संपन्न होंगे पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी मान सम्मान बढ़ेगा चल अचल संपत्ति का लाभ हो सकता है नए कार्य में निवेश करने के लिए यह वर्ष अच्छा है पर्यटन से जुड़े व्यापारियों को विशेष लाभ रहेगा लाभ हेतु भगवान शिव शंकर की आराधना करें शनि मंदिर में चतुर्मुखी दीपक जलाएं और पीपल वृक्ष पर जल चढ़ाएं विशेष लाभ रहेगा
कुंभ राशि यह वर्ष आपके लिए प्रतिकूल है अनेक प्रकार की बाधाओं का सामना करना पड़ेगा शारीरिक मानसिक कष्ट बनेंगे वाद-विवाद में फस सकते हैं अशांति एवं तनाव का वातावरण बना रहेगा मन खिन्न रहेगा पारिवारिक जीवन में स्त्रता पैदा होगी स्वास्थ्य विपरीत रहेगा शत्रु पक्ष यह भी हो सकता है कुल मिलाकर वर्ष मध्यम है आपको विशेष लाभ प्राप्त करने के लिए 14 अप्रैल को भगवान शिव के मंदिर में जाकर सहस्त्र घट जलाभिषेक करना चाहिए और सफेद वस्त्र दही चावल का दान करें वर्षभर ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें घर पर शिव अर्चन कराना लाभप्रद रहेगा
मीन राशि यह वर्ष आपके लिए मध्यम है दौड़ भाग बनी रहेगी स्वास्थ्य मध्यम रहेगा अनावश्यक दौड़ भाग भ्रमण तनाव रहेगा परिश्रम अधिक करना पड़ेगा दौड़ भाग के योग बन रहे हैं अनावश्यक यात्राएं होंगी घर परिवार में अशांति का वातावरण रहेगा खासकर घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे जोखिम भरे कार्यों से दूर रहें विशेष लाभ हेतु शिव मंदिर में लघु रुद्री पाठ कराएं और नवरात्रों में घर पर भगवती का संपूर्ण पाठ हवन कराएं
धर्म करने से आधी व्याधि दूर होती है जो लोग धर्म के शरण में रहते हैं उनके जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं धर्म करने से शत्रु बाधा शांत होती है धर्म करने से ग्रह बाधा शांति होती है धर्म करने से सर्वत्र जय विजय होती है अतः सभी बारा राशि के लोग धर्म के मार्ग पर चलें विशेषकर 14 अप्रैल 2023 को अधिक से अधिक संख्या में शिव मंदिरों में जाएं रुद्राभिषेक कराएं सफेद वस्त्र दही चावल का दान कराएं पंडितों को दक्षिणा देकर संतुष्ट करें विशेष लाभ रहेगा आप सभी के लिए नव वर्ष 2023 शुभ और मंगलमय हो आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि बनी रहे हमारे यहां से आप बृहद कुंडली निर्माण लघु पत्रिका निर्माण जन्म पत्रिका मिलान लग निर्धारण भविष्यफल वार्षिक भविष्यफल एवं दैनिक जीवन में आ रही अनेक प्रकार की समस्याओं का ज्योतिषी समाधान ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं हमारे यहां से पूजा-पाठ अनुष्ठान संकल्प लेकर ऑनलाइन कराए जाते हैं हमारे यहां से आपको नजर के विशेष ताबीज प्रदान की जाते हैं जो आपको कुदृष्टि से बचाते हैं वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डॉक्टर मदन मोहन पाठक मोबाइल नंबर 94 1170 3908

