जम्मू: -जम्मू में मां वैष्णो देवी मंदिर के पास भयंकर आग लग गई है. आग के कारण एक इमारत से ऊंची-ऊंची लपटें उठती देखी गईं और धुआं भी काफी दूर तक देखा गया. आग फिलहाल कहां लगी है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन अग्निशमन दल आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल अग्निकांड में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगने के बाद वहां लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जाते दिखे. जबकि कुछ आग की लपटों को मोबाइल में कैद करते रहे. हालांकि समय रहते दमकलकर्मियों के पहुंचने के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।जम्मू पुलिस का कहना है कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है.जम्मू रीजन के आईजी मुकेश सिंह ने कहा कि आग पर नियंत्रण पाया जा चुका है. इससे कैश काउंटर के आसपास के इलाके को नुकसान पहुंचा है।

