हल्द्वानी–मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी ने बताया कि नैनीताल में गरीब जनता को नाव वालो व रिक्शा चालकों को पाँच सो लोगों मास्क व सैनिटाईजर वितरण किये गए कोरोना से अपने परिवार कुद को बचाना है मास्क पहने हैं सैनिटाईजर का प्रयोग करते रहना है हाथों को साफ़ करते रहना है मेरे साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुष्कर महरा रहीस अहमद मोहन कानडपाल जेके शर्मा मनमोहन सिंह कनवाल राजेश बर्मा प्रधान सुभाष चन्द्र आर्य सेवा दल ज़िला अध्यक्ष नैनीताल कौशल साह जी सेवा दल नगर अध्यक्ष भवाली ललित मोहन आर्य नगर अध्यक्ष सेवा दल नैनीताल धीरज कुमार बसु सतीश टमटा मोहन आर्य आदि लोग उपस्थित थे

