आज दिनांक 22/03/2025 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के अल्मोड़ा भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत एसएसपी अल्मोड़ा श्री देवेन्द्र पींचा द्वारा ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया गया।
वीआईपी ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारी गणों को सजग रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने व अपने ड्यूटी प्वाइंटों भली-भांति जानकारी करने हेतु निर्देश दिये गये।सभी को साफ सुथरी वर्दी धारण अनुशासन में रहकर ड्यूटी करने व कार्यक्रम में आने वाले जनमानस के साथ शालीन व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी को सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने के लिये जरुरी हिदायतें दी गयी।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह द्वारा भी पुलिस बल को सुरक्षा-प्रबंधों के बारे में विचार विमर्श कर ड्यूटी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देकर सभी को आवश्य दिशा-निर्देश दिये गये।

