भतरौजखान (13 मई 2025):
थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार द्वारा आज थाना परिसर में क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रहरियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम प्रहरियों को उनके कर्तव्यों और दायित्वों की पुनः स्मृति कराते हुए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रहरियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने गांवों में पूरी सतर्कता बनाए रखें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों, अवैध नशे की सामग्री के क्रय-विक्रय अथवा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले किसी भी तत्व की सूचना तत्काल थाना को दें।
बैठक में आपसी रंजिश, पारिवारिक या सामाजिक विवाद, लड़ाई-झगड़े जैसी घटनाओं को भी गंभीरता से लेते हुए उनकी सूचना समय रहते थाना में देने पर विशेष बल दिया गया। ग्राम प्रहरियों को बताया गया कि किसी भी प्रकार की सूचना का त्वरित संज्ञान लेकर थाना को सूचित करना ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाएगा।
इसके अतिरिक्त, अपने-अपने क्षेत्रों में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन सुनिश्चित कराने हेतु भी ग्राम प्रहरियों को जागरूक किया गया। साथ ही, साइबर अपराधों विशेषकर डिजिटल अरेस्ट जैसी ऑनलाइन ठगी के मामलों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें ग्रामीणों, विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को जागरूक करने का आग्रह किया गया।
बैठक में ग्राम प्रहरियों ने भी सक्रिय सहयोग देने का आश्वासन देते हुए थाना स्तर पर हर सम्भव सहायता देने की प्रतिबद्धता जताई।

