अल्मोड़ा के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित मदन मोहन पाठक ने बताया कि दिनांक दस जून 2021 सोमवार को कंकणाकृति सूर्य ग्रहण लगेगा भारतीय स्टैंडर्ड समय के अनुसार १५-२० पर स्पर्श ,१६-१२ मध्य, १७-०४ पर मोक्ष होगा परन्तु यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा इस कारण इसका कोई भी धार्मिक महत्व नहीं है और न ही सूतक लगेगा इसलिए इस ग्रहण पर वटसावित्री अमावस्या का उपवास कर रही महिलाओं को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है वो नि: संकोच वट सावित्री व्रत करें । और गर्भवती महिलाओं को भी किसी प्रकार से परेशान होने की जरूरत नहीं है इस ग्रहण का भारत वर्ष में कोई भी धार्मिक महत्व नहीं है। और इस ग्रहण का राशि विशेष पर भी कोई खास असर पड़ने वाला नहीं है।