आज का पंचांग ****** चैत्र कृष्ण पक्ष महाअष्टमी, दुर्गा अष्टमी,चैत्राअष्टमी, वैशाख मास दिन 7 गते चंद्रमा कर्क राशि में राहुकाल दिन 3 बजे से सायं 4:30 तक आज का दिन मेष, सिंह,धनु राशि को अपैट ( प्रतिकूल ) है।। आज का विशेष महत्व — आज महाअष्टमी है देवी माता का विशेष पूजन किया जाता है। भविष्यफल — मेष राशि – -दिन मध्यम है लेन-देन में सतर्कता रखें वाणी पर नियंत्रण रखें विवाद से बचें जोखिम कदापि न लें स्वास्थ्य मध्यम रहेगा।। वृषभ– दिन अनुकूल है पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि रहेगी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से सहयोग मिलेगा प्रेम प्रसंग में सफलता प्राप्त होगी। मिथुन – स्वास्थ्य लाभ रहेगा चल अचल संपत्ति जुड़ सकती है धन प्राप्त होगा विरोधी शांत रहेंगे लंबित कार्य निपट जायेगा।। कर्क– उच्च वर्गीय लोगों से मुलाकात संभव, मनचाहा लाभ होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।। सिंह—- मध्यम फलसूचक दिन है सावधानी बरतने की आवश्यकता है जल्दी बाजी में कोई निर्णय न लें स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।। कन्या – जो कार्य आपका लंबे समय से लंबित था आज वह काम बन जाएगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी परिवार में सुखद वातावरण रहेगा।। तुला — आज आप गणेश जी की कृपा से हंसी खुशी रहेंगे स्वास्थ्य लाभ रहेगा मित्रों से सहयोग मिलेगा टेक्निकल एजुकेशन में सफलता प्राप्त होगी नये मित्र जुड़ेंगे आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी मांगलिक कार्य संभव।। वृश्चिक — वाहन सम्बन्धी लाभ रहेगा तरल पदार्थों के विजनेस में अच्छा लाभ रहेगा नयी योजना बन सकती है अधिकारियों से लाभ पदोन्नति की संभावना है।। धनु— हर क्षेत्र में सावधानी बरतें वाणी, व्यवहार पर संयम रखें आर्थिक लेन-देन में सतर्कता रखें स्वास्थ्य मध्यम रहेगा कानूनी विवाद से बचें।। मकर — सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त होगी स्वजनों से मिलाप होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में उलझनें कम होंगी आय के नए स्रोत बनेंगे।। कुंभ— आप का दिन अनुकूल रहेगा वाहन सुख मिलेगा आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी कुछ ऐसा होगा जो आपके जीवन को परिवर्तित कर देगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा पारिवारिक सुख मिलेगा।। मीन — दिन अच्छा रहेगा पारिवारिक सुख मिलेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी मांगलिक कार्य संभव ।आज का उपाय — आज कालरात्रि देवी की पूजा अर्चना करें तत्पश्चात ऊं हं हनुमते नमः इस मंत्र का जाप करें गाय को गुड़ खिलाएं नारी का सम्मान करें देवी माता को श्रृंगार का सामान, चुनरी, नारियल चढ़ावे।। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक पीली कोठी हल्द्वानी मोबाइल नम्बर 9411703908

