आज दिनांक 25-05-2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के आदेशानुसार अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा उमेश चंद्र परगाई के निर्देशन में लीडिंग फायरमैन राजेंद्र सिंह राणा फायर सर्विस चालक योगेश शर्मा , फायरमैन गंगाराम द्वारा धारकीतूनी, पातालदेवी, पपर शैली, एन टी डी आदि क्षेत्रों में सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिड़काव कर सेनेटाइज किया गया।

