प्रदेश के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में महसूस किये गये हैं। बताया जा रहा है कि भूकंप का यह झटका बागेश्वर में 12 बजकर 19 मिनट पर आया। वहीं पिथौरागढ़ में 12 बजकर 18 मिनट पर महसूस हुआ। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.7 नापी गई है। झटके महसूस होने पर लोग अपने—अपने घरों से बाहर निकल कर आ गए और कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान होने की सूचना नही है। ज्ञात रहे कि भूकंप के लिहाज से प्रदेश के अति संवेदनशील और संवेदनशील दो भागों में बांटा गया है। जोन 05 अति संवेदनशील और जोन 04 संवेदनशील माना जाता है।
![](https://devbhoominewsservice.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-10-13-at-8.58.19-PM.jpeg)
![](https://devbhoominewsservice.in/wp-content/uploads/2022/04/Photography-Services-Promotion-as-Facebook-Cover-Photo-2.png)