देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है। आज पिछले 61 दिनों में सबसे कम 1,00,636 नए केस आए हैं. साथ ही अधिकतर राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से नीचे आ चुकी है. देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 6.21 फीसदी है। वहीं एक्टिव केस की संख्या भी घटकर 14 लाख हो गई है. रविवार को तमिलनाडु में संक्रमण के सबसे ज्यादा 20,421, केरल में 14,672, महाराष्ट्र में 12,557 और कर्नाटक में 12,209 नए मामले सामने आए. इन चारों राज्यों में एक्टिव केस की संख्या 8,44,974 है, जो देश के कुल एक्टिव मामलों का 60 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 से अब तक 3,49,186 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें सिर्फ महाराष्ट्र में 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. देश में कोविड से मृत्यु दर 1.20 फीसदी है और रिकवरी रेट 93.94 फीसदी है. वहीं भारत में अब तक 23.27 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है, जिसमें 4.62 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगाई गई है।

