अल्मोड़ा इशारों इशारों में अल्मोड़ा पहुंचने पर नड्डा ने बहुत कुछ नसीहत दी यहां पंहुचने पर कार्यकर्ताओं ने नड्डा का भव्य स्वागत किया। कोर ग्रुप की बैठक में उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की निस्वार्थ भाव से संगठन की जो सेवा की जा रही है यही कारण है कि बीजेपी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। ने कहा कि भाजपा का मतदाताओं के बीच अटूट विश्वास है बावजूद इसके भाजपा हर चुनाव को गंभीरता से लड़ती है।
उन्होंने सभी से अनुशासन बनाए रखने का भी आह्वान किया और बातों-बातों में नसीहत भी दी कि अनुशासनहीनता कतई क्षम्य नहीं होगी।
उन्होंने देवभूमि में 60 सीट जीतने के दावे को धरातल पर उतारने को सभी से जी जान से जुट जाने को कहा।
इस मौके पर तीन जिलों से 143 लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम के प्रति उत्साहित दिखे।