अल्मोड़ा क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने अपने विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के विकासखंड भैंसियाछाना के खांकरी, कसाडबैंड,जमराडी बैंड, कनारीछीना, मंगलता,डुंगर लेख मैं जगह जगह पर गरीब निर्धन परिवार की महिलाओं को विधानसभा आर्थिक मदद के 80 चेक लगभग 160000 धनराशि के वितरित किए इस अवसर पर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीण जनता को जानकारी दी, जमरानी बैंड बेलवाल गांव मोटर मार्ग, नौगांव कनारीछीना मोटर मार्ग में वित्तीय स्वीकृति एवं टेंडर प्रक्रिया के लिए स्थानीय जनता द्वारा आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया, जगह जगह पर दैवीय आपदा से हुए नुकसान का जायजा भी लिया एवं तहसीलदार अल्मोड़ा को देवीय आपदा से हुए परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह राणा मंडल महामंत्री मंगल सिंह रावत युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रवि नेगी, मयंक चम्याल, जगत सिंह नेगी नंदन सिंह जगदीश सिंह कविता वाणी ग्राम प्रधान श्रीमती गीता चम्याल, पप्पू लाल, चंदन चम्याल, लक्ष्मण सिंह, ग्राम प्रधान पप्पू बाणी, सहित क्षेत्र की सम्मानित जनता माताएं बहने एवं नौजवान साथी उपस्थित रहे।