हल्द्वानी रानीबाग स्थित पुल छोटे हल्के वाहनों के लिए खोल दिया है शुक्रवार रात 10.30 बजे छोटे हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है।पुल के खुलने से भीमताल, भवाली, अल्मोड़ा जाने वाले छोटे वाहनों को कई किलोमीटर अतिरिक्त घूम कर अब नहीं जाना पड़ेगा । मार्ग के खुलने से कुमाऊं मंडल के वाहन चालकों, यात्रियों, किसानों और मरीजों को राहत मिली है।फिलहाल बड़े वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध है। गौरतलब है कि 19 जुलाई को बारिश के चलते रानीबाग पुल के पास सड़क किनारे की सुरक्षा दीवार के टूटने के चलते लोक निर्माण विभाग ने मार्ग को पूर्ण रूप से बंद कर दिया था। जिसके चलते वाहनों को ज्योलीकोट-भवाली होते हुए भेजा जा रहा था