अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा माँ नन्दा देवी मेले के दौरान ड्यूटी में तैनात किये गये पुलिस बल को शान्ति/कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था ड्यूटी के साथ-साथ बूढ़े बुजुर्गों व शारीरिक रुप से असहाय लोगों की सहायता करने व परिजनों से बिछड़े लोगों की तत्काल ढूढ़खोज करने तथा लोगों के मोबाईल/पर्स आदि सामान खोने पर उनकी तत्काल सहायता करते हुए मानवीय कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया है। दिनांक- 24.09.2023 को बागेश्वर निवासी श्री तरुण तिवारी द्वारा माँ नन्दा देवी मेले में अपना कीमती मोबाईल सैमसंग गुम हो जाने की सूचना मेला चौकी में दी गयी, मेला प्रभारी व0उ0नि0 सतीश चन्द्र कापड़ी द्वारा मेला ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को तत्काल मोबाईल की ढूढखोज करने हेतु निर्देशित किया गया, पुलिस कर्मियों द्वारा जानकारी जुटाकर ढूढखोज करते हुए गुम मोबाईल को बरामद कर मोबाईल स्वामी तरुण तिवारी के सुपुर्द किया गया। अपना मोबाईल सही सलामत वापस पाकर तरुण तिवारी ने खुश होकर अल्मोड़ा पुलिस का धन्यवाद अदा किया।

