हल्द्वानी–मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी ने बताया कि राजपुरा में कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के कार्यालय में शोक सभा का आयोजन कर प्रदेश की नेता प्रतिपक्ष डॉ श्रीमती इन्दिरा ह्रदेश जी के निधन पर गहरा दुख जताते हुए 2 मिनट का मौन व्रत रखकर शोक सभा का आयोजन किया गया।
व उनके चित्र के सामुख कैंडल जलाकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा इन्दिरा जी का जीवन हमेशा गरीबों की सेवा में समर्पित रहा इन्दिरा जी हम सब के दिलों में सदैव जिंदा रहेगी।
साहू ने कहा डॉ श्रीमती इन्दिरा ह्रदेश जी के निधन से हल्द्वानी पूरी तरह बिरान हो गया उनके जैसा लीडर मिल पाना बहुत असंभव है। इन्दिरा जी से हम सबको हौसला मिलता था उनकी सोच हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर प्रदेश हित रही।
युवा नेता पंकज कश्यप व विक्रम रन्धवा ने कहाँ हम सबके अभिभावक थी उनके मार्गदर्शन की कमी हमेशा महसूस होगी।
इस दौरान जब तक सूरज चाँद रहेगा इन्द्रा जी आपका नाम रहेगा जैसे नारे लगाए गये।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से सामाजिक कार्यकर्ता ह्रदेश कुमार आर्या सचिन राठौर साहिल राज जीत सिंह मुकेश सरकार संजु राठौर चम्पा सक्सेना गंगा राम आर्या केशव आर्या शकुंतला देबी चंचला देबी सूरज मिस्त्री सरोज देबी रामबेटी चुंन्नी लाल सजंय आर्या समेत सैकड़ो लोग थे।