देहरादून–प्रदेश में कोविड-19 कर्फ्यू एक सप्ताह और आगे बढ़ाया जा सकता है। कोरोना के संक्रमण के मामलों में गिरावट के वावजूद सरकार कोई रिस्क लेने के पक्ष में नहीं दिखती ज्ञात रहे डाक्टर और वैज्ञानिक पहले ही तीसरे चरण की भयावहता को मानने से इंकार नहीं कर रहे ऐसे में सरकार हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही हैं ।हालांकि व्यापारियों को राहत देते हुए सरकार अब तीन की वजह 5 दिन तक बाजार खोलने पर विचार कर रही है। उत्तराखंड में कोविड-19 कर्फ्यू एक हफ्ते के लिए और आगे बढ़ाया जा सकता है कोरोना के संक्रमण के मामले भले ही कम हो लेकिन डॉक्टरों द्वारा तीसरी लहर के बारे में दी गई जानकारी के बाद सरकार एकदम ढील देने के मूड में नहीं है हालांकि व्यापारियों को राहत देते हुए सरकार अब तीन की वजह 5 दिन तक बाजार खोलने पर विचार कर रही है।22 जून सुबह 6:00 बजे तक पांचवें चरण का कर्फ्यू पूरा हो जाएगा, लिहाजा रविवार को सरकार नई sop जारी करेगी। सूत्रों के मुताबिक कोविड-19 मामलों को लेकर गठित कमेटी की बैठक में इस बात की सहमति हुई है कि फिलहाल तीसरी लहर के बारे में कोई जानकारी नहीं है ऐसे में बाजारों को तीन के बजाय 5 दिन के लिए खोला जा सकता है, इसके अलावा सरकार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रेस्टोरेंट खोलने पर भी विचार कर रही है।कुल मिलाकर राहत के साथ साथ फिलहाल एक हफ्ता कर्फ्यू और रह सकता है।

