देहरादून– मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि केरल से निकला मानसून अगले 72 घंटों में उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक मानसून मध्य प्रदेश को पार कर चुका है और अगले 3 दिनों में उत्तराखंड में पहुंच सकता है लिहाजा पहले यह कुमाऊं के कुछ इलाकों में स्पर्श करेगा।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पहले मानसून के 20 जून के आस पास पहुंचने का अंदाजा लगाया जा रहा था लेकिन अब 5 दिन पहले मानसून पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया गया है अगर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही निकला तो अगले दो-तीन दिनों में मानसून उत्तराखंड पहुंच जाएगा लिहाजा मौसम विभाग ने भी अगले 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है पहाड़ी इलाकों में बारिश तो मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं।