देहरादून– प्रदेश में देह व्यापार का धंधा दिन प्रतिदिन फल फूल रहा है कुछ दिन पहले हरिद्वार और उसके बाद उधम सिंह नगर में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा करने के बाद आज फिर राजधानी देहरादून में एसओजी टीम द्वारा सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया है। यह सेक्स रैकेट पति पत्नी द्वारा ऑनलाइन चलाया जा रहा था जिसमें ऑनलाइन डिमांड पर लड़कियां देहरादून बुलाई जाती थी।इस रैकेट को पति-पत्नी मिलकर चलाते थे। आनलाइन माध्यम से ही लड़कियां देहरादून बुलाई जाती थीं और ग्राहकों से मोटी रकम वसूली जाती थी। जिसके बाद पुलिस ने एक विदेशी महिला सहित चार पुरुष व तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि शिकायत मिली थी कि राजपुर थाना क्षेत्र के जाखन में एक होटल में रैकेट चल रहा है। जिसके बाद एसओजी प्रभारी इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने रविवार शाम को टीम के साथ छापेमारी करते हुए चार पुरुष व तीन महिलाओं को देह व्यापारके आरोप में गिरफ्तार किया।पकड़ेे गये आरोपियों में सैफ खान निवासी एमडीडी, कालोनी केदारपुरम नेहरू कालोनी देहरादून, मनोज सिंघल निवासी बजरिया मोहल्ला बादलपुर गाजियाबाद, राहुल शर्मा निवासी पंचशील कालोनी गाजियाबाद, मयंक गर्ग निवासी इसरा मोहल्ला गंगोह सहारनपुर उप्र व तीन महिलाएं शामिल हैं। पूछताछ में एक महिला ने बताया कि वह उसका पति व देवर दिल्ली और गाजियाबाद की लड़कियों से संपर्क कर उन्हें देह व्यापार के लिए देहरादून बुलाते थे। उसका देवर मयूर गर्ग आनलाइन ग्राहकों से संपर्क करता था। ग्राहकों के बताए पते पर टैक्सी के माध्यम से लड़कियों को भेजा जाता था। पुलिस मयूर गर्ग की तलाश कर रही है। पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है।