देहरादून हाईवे यहां मंगलौर और भगवानपुर बाईपास के पास रहीमपुर गांव के रेलवे फाटक के ऊपर बने पुल पर गहरी और खतरनाक दरारें आ रही है इन दरारों के कारण यहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है लेकिन संभावित अधिकारी इस मामले से बेखबर है ध्यान रहे पुल को बने अभी कुछ ही महिने हुए हैं । अगर स्थानीय लोगों की मानें तो पुल निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है

