नैनीताल प्रदेश के नैनीताल जनपद से सनसनीखेज घटना की खबर सामने आई है। बुकिंग पर नैनीताल आए टैक्सी मालिक की हत्या कर दी गई है। चकरपुर जंगल से युवक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ है। सोमवार सुबह लोगों ने जब जंगल में शव देखा तो इलाके में हडकंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई ,
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है पुलिस तमाम सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के साथ ही मामले की गहनता से तफ्तीश में जुटी हुई है।जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा जिले के ग्राम काछुला पोस्ट ऑफिस, धौलछीना निवासी 34 वर्षीय देवेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र स्व. मदन सिंह बिष्ट अल्मोड़ा में रेस्टोरेंट भी चलाते हैं। इसके अलावा उनके पास एक इनोवा कार भी है, जो कि कमर्शियल तौर पर इस्तेमाल की जाती है। वह खुद भी टैक्सी चलाते हैं।

