अल्मोड़ा थाना द्वाराहाट में पंजीकृत मु0 अ0 सं0 03/22 धारा 420/467/468/471/120B भा0 द0वि0* में पंजिकृत अभियोग में गठित पुलिस टीम द्वारा *मुखबिर की सूचना पर एक अन्य अभियुक्त* जिसके बैंक खाते में *वादी रमेश चंद्र पुत्र स्व0 शिव दत्त निवासी छनागोलु अल्मोड़ा* के खाते से अभियुक्त *मो0 आरिफ सैफी उम्र25 वर्ष पुत्र सहनून अली निवासी ग्राम अतरासीकलां थाना रजबपुर जनपद अमरोहा उ0प्र0* के खाते में *2,75,000रुपये ट्रांसफर* होने पर अभियुक्त उपरोक्त को पुलिस टीम द्वारा अमरोहा से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
उक्त अभियोग में पूर्व में दिनांक
03.03.2022 को तीन अभियुक्त को दिल्ली, अमरोहा, सम्बल से गिरफ्तार किया गया है।

